Friday, April 24, 2020

कहानी- सौ रुपये का नोट / नीरज दइया

मुझे तीन दिन हो गए, घर से बाहर बिल्कुल बाहर नहीं निकला। गली में भी नहीं। वैसे कुछ पड़ौसी गली में बैठ कर बातें करते हैं पर मेरा विचार है कि जब सबको घर में रहने का कहा गया है तो घर में ही रहना चाहिए। आज मजबूरी में सड़क तक आना पड़ा तो मैं पूरी सावधानी के साथ आया हूं। मास्क लगा कर और जेब में सेनेटाइजर की बोलत लेकर डरते डरते निकला हूं। बेटा बोला भी- पापा आप तो ऐसे डर रहे हो जैसे कोरोना बाहर बैठा आपका ही इंतजार कर रहा है। आप घर में बैठो। बताओ क्या लाना है, मैं ले आता हूं। मैंने कहा- नहीं तुम नहीं। सड़क पर पुलिस वाले होंगे और तुमको देखकर वे पूछताछ करेंगे। कौन हो, क्यों बाहर आए हो, कहां जा रहे हो? मुझे देखकर कुछ नहीं पूछेंगे। लड़का ने मुस्कान बिखेरते हुए पूछा- क्यों? मैंने कहा- मैं मास्क लगा कर जा रहा हूं, तुम नहीं लगाओगे। तुमको लगता है लोग हंसेंगे। और लोगों का क्या, अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है। और मैं हाथ में एक छोटा थेला लेकर निकल पड़ा।
            सड़क पर दो पुलिसकर्मी दिखाई दिए। डंडा लिए हुए थे और दिखते भी रोबदार थे। मैं डरा डरा सुस्त कदमों से परचून की दुकान को देखते उसकी तरफ चलता गया। दो ग्राहक सामान ले रहे थे। मैं दुकान से कुछ दूर खड़ा हो गया। एक ने नाक और मुंह को रुमाल से ढक रखा था तो दूसरे ने शायद अपनी बहन की चुन्नी से पूरे चेहरे को ही बंद कर रखा था। आंखों के आगे काला चश्मा लगाए हुए था। दोनों सामान लेकर हटे तो मैं दुकान की तरफ बढा। दुकानदार ने भी मास्क लगा रखा था। मैंने उसे सामान की पर्ची पकड़ा दी। जिस पर छोटा-मोटा जरूरी सामान लिखा था। उसने मुझसे कहा- थेला दो। मैंने कहा- यहां काउंटर पर सामान रख दो मैं उठा कर डाल लूंगा। वह सामान रखता गया और मैंने एक-एक सामान को बहुत ध्यान से उठा-उठा कर थेले के हवाले कर दिया। वह बोला- एक सौ बाइस। मैंने एक सौ तीस रुपये काउंटर पर रखे और बोला- आठ रुपये की टोफी दे दो। उसने काउंटर पर टोफी रखी और मैंने पहले की भांति सावधानी से उन्हें थेले में डाल लिया। एक आदमी दुकान पर सामान लेने मेरे पास आने लगा तो मैंने उसे संकेत किया कि दूर रहे।
            पुलिसवालों ने मुझे कुछ नहीं कहा। दुकान से पांच कदम चला कि पास वाले मंदिर के पुजारी मिल गए। मैंने हाथ जोड़े और नमस्कार कहा। वे बोले- खुश रहो। पर बड़ा अनर्थ हो गया। यह कोरोना क्या हुआ अब तो कोई भक्त मंदिर ही नहीं आता। और पंडितों का कोई कारोबार तो चलता नहीं। दान-दक्षिणा पर ही घर चलता है। मैंने जेब से एक सौ का नोट निकाला और उनकी तरफ बढ़ा दिया। वे बोले- मेरा मतलब यह नहीं था। मैंने संकेत किया इसे रखें और श्रद्धा से उन्हें फिर नमस्कार किया। उन्होंने नोट ले लिया और उनके चेहरे पर एक चमक आ गई, मैंने विचार किया कि पंडित जी सोच रहे हैं- काश! सारे भक्त, मेरे जैसे हो जाएं। उन्होंने फिर कहा- मैंने तो बस यूं ही कहा था। मैंने कहा- रखिए। और हाथ से विदा कहते हुए धीरे धीरे आगे बढ़ गया। गली में पड़ौस के दो तीन सज्जान खड़े थे और मुझे मास्क लगाए हाथ में थेला लिए देख मुस्कान बिखेरने लगे। एक ने पूछने के लहजे में कहा- सामान ले आए क्या? मैंने सहमति में सिर हिलाया। वे हंसते हुए बोले- ठीक है, ठीक है। लाना ही पड़ता है। ना जाने कोरोना कब पीछा छोड़ेगा।
            घर का मेन गेट लड़के ने खोला और प्रवेश द्वारा भी। मैंने थेले को एक कोने में रख दिया कि कोई हाथ नहीं लगाएगा। कल इस सामान को काम लेंगे और खुद साबुन से हाथ धोने लगा। हाथ ऐसे धोए जैसे थोड़ी सी देर बाहर जाने से बहुत मैल हाथों पर चढ गया हो। फिर मास्क उतारा और उसे अपने ऑफिस बैग में रख दिया। बेटा हंस रहा था। मैंने कहा- हंसने की बात नहीं है। सावधानी जरूरी है और अपने पेंट-शर्ट भी बदल लिए। पत्नी से बोला- मेरे कपड़े गर्म पानी से धोना।
            वह चाय बना लाई और मैंने उसे बताया कि सड़क पर पंडित जी मिले थे। वह तपाक से बोली- उन्हें कुछ दिया क्या? उसमें भक्तिभाव कुछ अधिक ही है। सारी बात जानकर खुश हुई और बोली- ठीक किया। लड़का बीच में बोला- आप बता तो ऐसे रहे हो जैसे पांच सौ रुपये दे कर आए हो।
            गली में कुछ हलचल हुई तो लड़का बाहर की तरफ देखने गया और भीतर आकार बोला- सब्जी वाली गाड़ी आई है। सब्जी लेनी है क्या? पत्नी के ‘हां’ कहने पर वह बोला- बताओ क्या-क्या और कितनी-कितनी लानी है। मैंने उससे कहा- तुम रहने दो। मैं लेकर आ जाऊंगा। वह फिर बोला- क्या गली में जरा सा निकलने में भी मास्क लगा कर बाहर जाओगे। लोग हंसेंगे। वह नाराज होने लगा। मैंने कहा- लोगों के हंसने या रोने से हमें क्या? हम हमारा काम कर रहे हैं और मास्क लगाना जरूरी है। पत्नी से पूछा- सब्जी घर में कितनी और क्या-क्या है? वह बोली- सब खत्म हो गई। जो कुछ मिले ले आओ। दो-तीन दिन के लिए साथ ही ले आना। आलू, प्याज, टमाटर और मिर्च तो चाहिए ही चाहिए। कोई हरी सब्बजी हो तो देखना। मैंने जल्दी से मास्क लगाया और बाहर निकल आया। जेब में पर्श से रुपये रख लिए थे। गाड़ी के पास पहुंचा तब वह जाने वाली ही थी। मैंने आवाज लगाई- भैया, जरा रुकना। गाड़ी रुक गई। आलू, प्याज, टमाटर, मिर्च, तोरू, भिंडी, करेला जो ठीक लगा और जो ठीक दिखा सभी ले लिए। उसने एक बड़ी थेली में सामान डाल दिया तो मैंने कहा कितने हुए? पांच सौ का नोट उसकी टोकरी में रख दिया। छुट्टे हो जाएंगे। उसने एक सौ पचास रुपये वापस दिए। मुझे आश्चर्य हुआ कि साढ़े तीन सौ रुपये की सब्जी हो गई। मैंने कहा- भैया, भाव ठीक लगाए हैं क्या? वह बोला- जी साहब। मंडी में ही सब्जी महंगी है और पास वाली मंडी तो बंद है। हम तो बाहर वाली से लाएं है। आपके वैसे होते तो तीन सौ पचपन है, पर पचास काटे हैं।
            मैंने बहस नहीं की और ना ही फिर कुछ पूछा। थेली के नीचे हाथ लगाया और घर में गोली की तरफ सप से आ गया। सोचा पड़ौसी देख कर सोचेंगे- इतनी सब्जी। और घर में जैसे पहले थेला रखा था उसके पास ही सब्जी को रख दिया। कहना जरूरी नहीं था, फिर भी बोला- बहुत मंहगी है सब्जियां। हाथ धोने की कसरत फिर से करने लगा। दरवाजा बजा। मैंने लड़के से कहा- देख कौन है? उसने देखा और बोला- पता नहीं कौन है? मैंने कहा- बाहर जाकर पूछ तो सही। कोई दरवाजा बजा रहा है और तुम अंदर से देख रहो हो। वह बाहर गया तब आवाज आई- सब्जी अभी साहब लाए थे क्या? उसने बोला- हां। मैंने हाथ धो लिए थे और देखा बेटा सौ का नोट और पर्ची लेकर आया था। वह बोला- आप सौ रुपये अधिक देकर आ गए थे। हिसाब भी सही नहीं किया क्या? मैं क्या कहता, बस चुप रहा और जरा सी मुस्कान बिखेर दी होंठों पर। पत्नी पास ही बैठी थी। वह बोली- बाहर कोरोना बैठा था इसलिए तेरे पापा जल्दी में आ गए बिना ठीक से हिसाब किए। मैंने कहा- यह पर्ची और सौ का नोट उधर एक तरफ रख दे और हाथ ठीक से धो ले। बेटा बोला- सच्ची।  

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment

डॉ. नीरज दइया की प्रकाशित पुस्तकें :

हिंदी में-

कविता संग्रह : उचटी हुई नींद (2013), रक्त में घुली हुई भाषा (चयन और भाषांतरण- डॉ. मदन गोपाल लढ़ा) 2020
साक्षात्कर : सृजन-संवाद (2020)
व्यंग्य संग्रह : पंच काका के जेबी बच्चे (2017), टांय-टांय फिस्स (2017)
आलोचना पुस्तकें : बुलाकी शर्मा के सृजन-सरोकार (2017), मधु आचार्य ‘आशावादी’ के सृजन-सरोकार (2017), कागद की कविताई (2018), राजस्थानी साहित्य का समकाल (2020)
संपादित पुस्तकें : आधुनिक लघुकथाएं, राजस्थानी कहानी का वर्तमान, 101 राजस्थानी कहानियां, नन्द जी से हथाई (साक्षात्कार)
अनूदित पुस्तकें : मोहन आलोक का कविता संग्रह ग-गीत और मधु आचार्य ‘आशावादी’ का उपन्यास, रेत में नहाया है मन (राजस्थानी के 51 कवियों की चयनित कविताओं का अनुवाद)
शोध-ग्रंथ : निर्मल वर्मा के कथा साहित्य में आधुनिकता बोध
अंग्रेजी में : Language Fused In Blood (Dr. Neeraj Daiya) Translated by Rajni Chhabra 2018

राजस्थानी में-

कविता संग्रह : साख (1997), देसूंटो (2000), पाछो कुण आसी (2015)
आलोचना पुस्तकें : आलोचना रै आंगणै(2011) , बिना हासलपाई (2014), आंगळी-सीध (2020)
लघुकथा संग्रह : भोर सूं आथण तांई (1989)
बालकथा संग्रह : जादू रो पेन (2012)
संपादित पुस्तकें : मंडाण (51 युवा कवियों की कविताएं), मोहन आलोक री कहाणियां, कन्हैयालाल भाटी री कहाणियां, देवकिशन राजपुरोहित री टाळवीं कहाणियां
अनूदित पुस्तकें : निर्मल वर्मा और ओम गोस्वामी के कहानी संग्रह ; भोलाभाई पटेल का यात्रा-वृतांत ; अमृता प्रीतम का कविता संग्रह ; नंदकिशोर आचार्य, सुधीर सक्सेना और संजीव कुमार की चयनित कविताओं का संचयन-अनुवाद और ‘सबद नाद’ (भारतीय भाषाओं की कविताओं का संग्रह)

नेगचार 48

नेगचार 48
संपादक - नीरज दइया

स्मृति में यह संचयन "नेगचार"

स्मृति में यह संचयन "नेगचार"
श्री सांवर दइया; 10 अक्टूबर,1948 - 30 जुलाई,1992

डॉ. नीरज दइया (1968)
© Dr. Neeraj Daiya. Powered by Blogger.

आंगळी-सीध

आलोचना रै आंगणै

Labels

101 राजस्थानी कहानियां 2011 2020 JIPL 2021 अकादमी पुरस्कार अगनसिनान अंग्रेजी अनुवाद अतिथि संपादक अतुल कनक अनिरुद्ध उमट अनुवाद अनुवाद पुरस्कार अनुश्री राठौड़ अन्नाराम सुदामा अपरंच अब्दुल वहीद 'कमल' अम्बिकादत्त अरविन्द सिंह आशिया अर्जुनदेव चारण आईदान सिंह भाटी आईदानसिंह भाटी आकाशवाणी बीकानेर आत्मकथ्य आपणी भाषा आलेख आलोचना आलोचना रै आंगणै उचटी हुई नींद उचटी हुई नींद. नीरज दइया उड़िया लघुकथा उपन्यास ऊंडै अंधारै कठैई ओम एक्सप्रेस ओम पुरोहित 'कागद' ओळूं री अंवेर कथारंग कन्हैयालाल भाटी कन्हैयालाल भाटी कहाणियां कविता कविता कोश योगदानकर्ता सम्मान 2011 कविता पोस्टर कविता महोत्सव कविता-पाठ कविताएं कहाणी-जातरा कहाणीकार कहानी काव्य-पाठ किताब भेंट कुँअर रवीन्द्र कुंदन माली कुंवर रवीन्द्र कृति ओर कृति-भेंट खारा पानी गणतंत्रता दिवस गद्य कविता गली हसनपुरा गवाड़ गोपाल राजगोपाल घिर घिर चेतै आवूंला म्हैं घोषणा चित्र चीनी कहाणी चेखव की बंदूक छगनलाल व्यास जागती जोत जादू रो पेन जितेन्द्र निर्मोही जै जै राजस्थान डा. नीरज दइया डायरी डेली न्यूज डॉ. अजय जोशी डॉ. तैस्सितोरी जयंती डॉ. नीरज दइया डॉ. राजेश व्यास डॉ. लालित्य ललित डॉ. संजीव कुमार तहलका तेजसिंह जोधा तैस्सीतोरी अवार्ड 2015 थार-सप्तक दिल्ली दिवाली दीनदयाल शर्मा दुनिया इन दिनों दुलाराम सहारण दुलाराम सारण दुष्यंत जोशी दूरदर्शन दूरदर्शन जयपुर देवकिशन राजपुरोहित देवदास रांकावत देशनोक करणी मंदिर दैनिक भास्कर दैनिक हाईलाईन सूरतगढ़ नगर निगम बीकानेर नगर विरासत सम्मान नंद भारद्वाज नन्‍द भारद्वाज नमामीशंकर आचार्य नवनीत पाण्डे नवलेखन नागराज शर्मा नानूराम संस्कर्ता निर्मल वर्मा निवेदिता भावसार निशांत नीरज दइया नेगचार नेगचार पत्रिका पठक पीठ पत्र वाचन पत्र-वाचन पत्रकारिता पुरस्कार पद्मजा शर्मा परख पाछो कुण आसी पाठक पीठ पारस अरोड़ा पुण्यतिथि पुरस्कार पुस्तक समीक्षा पुस्तक-समीक्षा पूरन सरमा पूर्ण शर्मा ‘पूरण’ पोथी परख प्रज्ञालय संस्थान प्रमोद कुमार शर्मा फोटो फ्लैप मैटर बंतळ बलाकी शर्मा बसंती पंवार बातचीत बाल कहानी बाल साहित्य बाल साहित्य पुरस्कार बाल साहित्य समीक्षा बाल साहित्य सम्मेलन बिणजारो बिना हासलपाई बीकानेर अंक बीकानेर उत्सव बीकानेर कला एवं साहित्य उत्सव बुलाकी शर्मा बुलाकीदास "बावरा" भंवरलाल ‘भ्रमर’ भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ भारत स्काउट व गाइड भारतीय कविता प्रसंग भाषण भूमिका मंगत बादल मंडाण मदन गोपाल लढ़ा मदन सैनी मधु आचार्य मधु आचार्य ‘आशावादी’ मनोज कुमार स्वामी मराठी में कविताएं महेन्द्र खड़गावत माणक माणक : जून मीठेस निरमोही मुकेश पोपली मुक्ति मुक्ति संस्था मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ मुलाकात मोनिका गौड़ मोहन आलोक मौन से बतकही युगपक्ष युवा कविता रक्त में घुली हुई भाषा रजनी छाबड़ा रजनी मोरवाल रतन जांगिड़ रमेसर गोदारा रवि पुरोहित रवींद्र कुमार यादव राज हीरामन राजकोट राजस्थली राजस्थान पत्रिका राजस्थान सम्राट राजस्थानी राजस्थानी अकादमी बीकनेर राजस्थानी कविता राजस्थानी कविता में लोक राजस्थानी कविताएं राजस्थानी कवितावां राजस्थानी कहाणी राजस्थानी कहानी राजस्थानी भाषा राजस्थानी भाषा का सवाल राजस्थानी युवा लेखक संघ राजस्थानी साहित्यकार राजेंद्र जोशी राजेन्द्र जोशी राजेन्द्र शर्मा रामपालसिंह राजपुरोहित रीना मेनारिया रेत में नहाया है मन लघुकथा लघुकथा-पाठ लालित्य ललित लोक विरासत लोकार्पण लोकार्पण समारोह विचार-विमर्श विजय शंकर आचार्य वेद व्यास व्यंग्य व्यंग्य-यात्रा शंकरसिंह राजपुरोहित शतदल शिक्षक दिवस प्रकाशन श्याम जांगिड़ श्रद्धांजलि-सभा श्रीलाल नथमल जोशी श्रीलाल नथमलजी जोशी संजय पुरोहित संजू श्रीमाली सतीश छिम्पा संतोष अलेक्स संतोष चौधरी सत्यदेव सवितेंद्र सत्यनारायण सत्यनारायण सोनी समाचार समापन समारोह सम्मान सम्मान-पुरस्कार सम्मान-समारोह सरदार अली पडि़हार संवाद सवालों में जिंदगी साक्षात्कार साख अर सीख सांझी विरासत सावण बीकानेर सांवर दइया सांवर दइया जयंति सांवर दइया जयंती सांवर दइया पुण्यतिथि सांवर दैया साहित्य अकादेमी साहित्य अकादेमी पुरस्कार साहित्य सम्मान सीताराम महर्षि सुधीर सक्सेना सूरतगढ़ सृजन कुंज सृजन संवाद सृजन साक्षात्कार हम लोग हरदर्शन सहगल हरिचरण अहरवाल हरीश बी. शर्मा हिंदी अनुवाद हिंदी कविताएं हिंदी कार्यशाला होकर भी नहीं है जो