ग्रीष्मकालीन लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह
सर्कल आर्गेनाइजर (गाइड) मीनाक्षी भाटी ने बताया कि गत 18 मई से प्रारम्भ हुए शिविर के समापन के अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि डा. दइया ने कहा कि लघु उद्योग प्रशिक्षणों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर प्राप्त होते है, उन्होंने कहा कि स्काउट / गाइड आन्दोलन के माध्यम से बच्चों मे विश्वास एवं अनुशासन से जीवन जीने के उत्तम अवसर प्राप्त होते है । डॅा. दइया ने कहा इन प्रशिक्षणों द्वारा भाईचारा, सहयोग एवं प्रतिस्पर्धा का भी विकास होता है ।
प्रारम्भ में मण्डल सचिव राजेन्द्र जोशी ने कहा लघु उद्योग एवं अभिरूचि केन्द्रों के प्रति अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं का रूझान बढा है, जिसके मध्यनजर रखते हुए आगामी वर्षो से इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी ।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्रो. खत्री ने कहा कि मेरे जीवन में स्काउटिंग हर पल जीने के नए तरीके बताती है । स्काउट आन्दोलन से पूरे विष्व में कोई वंचित न रहे इस ओर कदम बढ़ाने होगे ।
प्रारम्भ में सहायक राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) संतोष निर्वाण ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि शिविर के दौरान जहाँ व्यक्तित्व विकास हुआ है वहीं आधुनिकता में भी संस्कृति से जीवन यापन के तौर तरीके बच्चों ने सीखे है ।
सर्कल आर्गेनाजर गाइड मीनाक्षी भाटी ने बताया कि इस षिविर में 200 से अधिक संभागियों को सिलाई, पेन्टिंग, साफ्ट टायज, मेंहदी, कम्प्यूटर, डांस एवं साजसज्जा का प्रषिक्षण दिया गया है । तो अंग्रेजी बोलने को भी षिविर में सिखाया गया है । कार्यक्रम में तैयार सामग्री का प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसका उद्घाटन अतिथियों ने किया । प्राचार्या श्रीमती निधी कुठारी ने आभार व्यक्त किया । संचालन श्रीमती कुमकुम कटारिया ने किया ।
-सर्कल आर्गेनाइजर
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment