Saturday, November 19, 2011

री-चार्ज (राजस्थानी लघुनाटक)

 मूल : मनोज कुमार स्वामी
अनुवाद : नीरज दइया

पात्र
अशोक      : दुकान का मालिक
                                    हरीश       : दुकान पर काम करने वाला
अनिल      : दुकान का सेल्स मेन
भगवान     : भगवान
नारदजी     : नारद मुनि
एक आदमी : मरीज का पुत्र
ॉक्टर                  :  डॉक्टर
दूसरा आदमी      : दूसरे बीमार का पुत्र
तीसरा आदमी : नेता जी का चमचा
मोबाइल कंप्यूटर की आवाज
औरत


दृश्य : एक
(दुकान का दृश्य, मोबाइल की दुकान, अशोक, हरीश, अनिल बातचीत कर रहे हैं)

अशोक -
लाईफ टाइम हो गए अधिकतर कनेक्शन, अब अपना काम कैसे चलेगा ?
अनिल -

काम कैसे नहीं चलेगा, अभी तो लोग-बाग आ रहे हैं । दस-बीस का री-चार्ज करवाने के लिए ।
अशोक -
दस-बीस रुपए से शो-रूम का खरचा निकलेगा क्या ? बिजली के मीटर की चकरी घूमती है तब, एक यूनिट के सात रुपए आते हैं ।
हरीश -
हमने चतुराई तो बहुत की, लेकिन ग्राहक तो हमसे भी होशियार है । अपना काम मिस कॉल से ही निकाल लेता है ।
अनिल -
बात करेंगे तो भी, तुम चिंता मत करना, मैं मिस कॉल कर दूंगा ठीक । और रोटी बनाते ही तू मिस कॉल कर देना । चिंतावाली बात हुई तो मैं तीन-चार मिस कॉल कर दूंगी तब आप समझ जाना । और मुफ्त वाले से बात कर लेना ।
आशोक-
तो अब क्या करें ? इस तरह अपना निर्वाह कैसे होगा ? (सभी एक साथ बोलते हैं) सोचो-सोचो, हां-हां, सोचो-सोचो…… ।
अनिल -
अरे। सुनो सुनो, मेरे दिमाक में एक आइडिया आया है ।
अशोक -
बता बता, जल्दी से बता दे वर्ना भूल जाएगा ।
अनिल -
यदि आदमी की उम्र री-चार्ज का ठेका हमें मिल जाए तो कैसा रहे ?
हरीश -
फिर तो आनंद ही आनंद है, लेकिन यह होगा कैसे ?
अनिल -
मैं बता दूं …?
हरीश -
बता-बता ।
अनिल -
हम भगवान की तपस्या करेंगे ।
अशोक -
हें… तपस्या करेंगे ? तपस्या क्या ऐसे ही बातों से होती है ?
अनिल -
हम भगवान को खुश कर लेंगे ।
हरीश -
भगवान भी क्या आराम से खुश थोड़े ही हो जाते हैं ! इस के लिए तपस्या करनी होगी । और तपस्या के लिए निर्मल मन चाहिए, हमारे मन तो कालिख से भरे पड़े हैं ।
अनिल -
लिजिए, यही तो तुम्हें मालूम नहीं ।
अशोक -
क्या नहीं मालूम ?
अनिल -
भगवान होते हैं भोलेनाथ- उन्हें क्या पता कि हमारे मनों में क्या है ? और हम बेहतरीन चढ़ावे बोलेंगे, पैदल यात्राएं बोलेंगे…।
अशोक -
फिर वे चढ़ावे और यात्राएं पूरी भी करनी होगी तब …?
अनिल -
हुं… पूरी किस लिए करनी होगी ! भगवान तो भूल जाएंगे … इतने में किसी दूसरे भक्त की तरफ वे ध्यान लगा देंगे… ।
हरीश -
तब ठीक है । पर मांगना क्या है ?
अनिल -
मांगना है लाईफ टाईम री-चार्ज !
अशोक -
तो फिर तपस्या किस लिए कर रहे हैं ! लाईफ टाईम री-चार्ज तो अपने पास बहुत ही रखें हैं … और फिर रोना भी किस बात है !
अनिल -
अरे चतुराई की दुम यह लाईफ टाईम री-चार्ज नहीं ।
हरीश -
तो फिर… ?
अनिल -
हम मांगेंगे आदमी की उम्र का लाईफ टाईम री-चार्ज करने का वरदान ।
अशोक -
तो ऐसे कहना था पहले साफ-साफ ।
हरीश -
फिर तो हमारे व्यारे न्यारे हो जाएंगे ।
अशोक -
एक बढ़िया शो-रूम खोल लेंगे ।
अनिल -
फिर शुभ काम में देर किस बात की, जल्दी करो ।
तीनों -
(तीनों तपस्या करते हैं) हे भगवान हम पर खुश हो जाओ । ऐसे घोर कलयुग में देखिए हम आपके भक्त खा-पी कर आपकी तपस्या कर रहे हैं । (काफी देर बाद) देखिए भगवान हमने हमारे टेलीविजनों पर तरह-तरह के चैनलों पर सुंदर-सुंदर सीन चला रखें हैं । अच्छे-अच्छे कार्यक्रम आपको अर्पित है… हे भगवान जी ! आप हम पर खुश हो जाओ ।
अशोक -
खुश हो जाओ भगवान । खुश हो जाओ ।
(पटाखा फूटने की आवाज के साथ ही भगवान का प्रकट होना )
भगवान -
भक्त जनो ! मैं तुम पर बड़ा प्रसन्न हूं । मांगिए क्या मांगते हैं ?
अनिल,
अशोक -

(दोनों) हे भगवन इतने जल्दी कैसे आ गए ?
हरीश -
अरे मुझे तो लगता है कल बाजार में जो बेहरूपिया घूम रहा था, वही भगवान बन कर आ पहुंचा है ।
भगवान -
नालायकों ! भगवान को पहचानते नहीं ।
अशोक -
नहीं नहीं भगवन… ऐसी बात नहीं है, यह हरीशिया तो है ही ऐसा नीच …।
भगवान -
अरे ! पागल भक्तों … मैं सचमुच भगवान हूं । यह देखिए गले में पहना सर्प भी एकदम असली है ।
(सर्प की फुफकार)
तीनों -
(डर से घिग्गी बंघ जाती है) अरे…… नहीं… नहीं… भगवान… जी … पैर पकड़ते हैं । इस काले नाग को अपने काबू में रखिए प्लीज ।
हरीश -
और भगवान आप तो हमें जल्दी से वरदान दे दीजिए । अरे ! अशोक, अनिल यूं बेवकूफों की भांति खड़े क्यों हो…। साक्षात दंडवत प्रणाम करो भगवान को ।
(तीनों दंडवत प्रणाम करते हैं । धें की आवाज उनके नीचे गिरने की)
भगवान -
लो कर लो बात ! मैं तो खुद कब से कह रहा हूं कि जल्दी से वरदान मांग लो । चलिए उठिए, उठ जाओ तीनों… । 
तीनों -
हां, हां । बस भगवान हमें तो आदमी की उम्र का री-चार्ज करने वाली ऐजेंसी दे दीजिए बस । बस और कुछ नहीं मांगते हम ।
भगवान -
उम्र का री-चार्ज…… (सोचते हैं)…।
अशोक -
हां… भगवान जी सोच क्या रहें हैं ? आपने हमें वरदान देने का कह दिया है । अब खुश हुए हैं तो हमें यह वरदान दे ही दीजिए ।
दोनों -
हां यह वरदान तो दे ही दीजिए भगवान ।
भगवान -
दे तो दूंगा लेकिन…… ?
नारद -
(खड़ताल बजाते हुए आते हैं) क्यों भगवन… फंस गए ना, इस मोबाईल युगीन भक्तों के चक्कर में…… । नारायण-नारायण ।  
भगवान -
हें हें… हां … नारदजी ! आप ठीक समय पर आएं हैं …… । कोई उपाय बताओ … अब हम क्या करें ?
नारद -
इन्हें तो वरदान दीजिए भगवन ! नारायण-नारायण ।
भगवान -
वह तो देना ही पड़ेगा ।
नारद -
फिर देवलोक पहुंच कर सोचते हैं कोई उपाय । आप चिंता मत कीजिए भगवन, नेटवर्क तो हमारे हाथ में ही रहेगा… दे दीजिए… और जल्दी से निकल चलिए यहां से । नारायण-नारायण ।
अनिल -
भगवान किस से बातें करने लगे हो ?
भगवान -
कोई नहीं, यह तो नारद जी थे ।
तीनों -
नारदमुनी ! कहां है नादर जी ! हमें तो यहां कहीं दिखाई नहीं देते ।
भगवान -
वे तो नारायण-नारायण कहते हुए चले गए ।
तीनों -
ऐसे कैसे कहते हुए चले गए ! हम से मिले बिना ही ?
भगवान -
आपको नारद जी से क्या लेना है । आप तीनों अपना वरदान दोहराएं ।
भगवान -
(अतिनाटकीय ढंग से) हं-हं-हं, हमें तो बस भगवान …… आप इअतना कीजिए कि बस …… आदमी की उम्र री-चार्ज करने का वरदान दे दीजिए ।
भगवान -
आप हो तो बड़े ही चतुर भक्तों … लेकिन ठीक है… तथास्तु ।
तीनों -
तथास्तु । भगवान आप महान हो … भगवान जी की जय हो … भगवान जी की जय …… ।
(भगवान अंतर्ध्यान हो जाते हैं)
अशोक -
अरे ! गए । भगवान तो चले गए …… । अब जय जयकार की जरूरत नहीं । चलिए हम काम में चलते हैं । यह करना है वह करना है अब तक तो बहुत ही काम करना बाकी है ।
हरीश -
लेकिन हमें मालूम कैसे चलेगा कि किस की लाईफ टाइम खतम होने वाली है ।
अनिल -
लो इतना ही नहीं मालूम ! डॉक्टरों को कमीशन देंगे । जा कर पूछ लेंगे, वे अपने आप ही बता देंगे ।
हरीश -
घरों में भी जा सकते हैं । बूढ़े-बुजुर्गों को टंटोल सकते हैं ।
अनिल -
अरे ! बेवकूफ, बूढ़े-बुजुर्गों के पास कौनसा खजाना पड़ा है ।
हरीश -
चलो अपन प्लान बनाते हैं ।
अशोक -
यह लो अपनी दुकान तो जम गई । अब मैं बैठता हूं काउंटर पर । और आप लाओ ग्रहकों को बहला-फुसला कर ।
अनिल -
चलिए काम का बंटवारा कर लेते हैं ।
हरीश -
मैं जाता हूं अस्पताल की तरफ । और तुम जाओ किसी के घर, देख वहां कहीं कोई बूढ़ा-बुजुर्ग जो अपनी अंतिम सांस ले रहा हो ।
अनिल -
जाता तो हूं मैं पर मेरा मन कहना नहीं मान रहा । बहुत साले लोग तो बूढ़े-बुजुर्गों से तंग आए उकताए बैठे हैं । इंतजार करते हैं उनके मरने का । वे भला क्यों उनका रीचार्ज करवाएंगे ।
हरीश -
अरे तुझे कुछ मालूम नहीं ।
अनिल -
मालूम कैसे नहीं ! मैं बहुत से बुजुर्गों के लिए यही सुनता आया हूं । वे कहते रहते हैं- हे भगवान ! सभी के मां-बाप मरते हैं, पर मेरे वाले जाने कब पीछा छोड़ेंगे ?
अशोक -
अब चुप हो जा और जान ले कि काफी बूढ़े-बुजुर्ग ऐसे भी होते हैं जो अंतिम सांस तक घर वालों को अपने धन की खुशबू ही नहीं लगने देते । वे पूरी गांठ पर अपना कब्जा जमाए रहते हैं, हमें तो ऐसो को खोज निकालना है ।
दोनों -
तो चलिए, हम काम आरंभ करते हैं ।
(दोनों जाते हैं । दृश्य : एक समाप्त)
दृश्य : दो
(अस्पताल का सीन, मरीज, डॉक्टर, नर्सें आदि सभी का मिलाजुला शोर)

हरीश -
डॉक्टर साहब नमस्कार !
डॉक्टर -
नमस्कार, नमस्कार । बोलिए क्या काम है ?
हरीश -
डॉक्टर साहब, मैं री-चार्ज करने वाली दुकान से आया हूं ।
डॉक्टर -
भाई मैंने तो कल ही एक हजार रुपए का रीचार्ज करवाया है, अब और अधिक नहीं करवाना ।
हरीश -
नहीं-नहीं, डॉक्टर साहब ! वह रीचार्ज नहीं । हम तो उम्र का रीचार्ज करते हैं । आप के पास ऐसा कोई सीरियस मरने वाला मरीज हो तो बतला सकते हैं ।
डॉक्टर -
यहां तो सभी सीरियस ही सीरियस है । मुझे छोड़ कर जिससे मन करता हो बात कर के देख लो । वह देखो, उस बेड पर वे लोग सामान इकट्ठा कर रहे हैं । वह मरीज अंतिम सांस ले रहा है ।
हरीश -
ठीक है डॉक्टर जी । मैं देखता हूं …।
एक आदमी -
चलो सामान उठाओ । बाहर ऑटो इंतजार कर रहा है । सांस चल रही है तब तक बापू को घर ले चलते हैं डॉक्टर ने बोला है कि पांच-दस मिनिट की सांसें बाकी है । बस थोड़ी ही देर है ।
हरीश -
रुको-रुको, आप इन्हें घर मत ले कर जाएं…।
एक आदमी -
तो कहां ले जाएं ? तू कहता है तो सीधे समशान ले चले । घर नहीं ले जाएं तो क्या तेरे साथ भेज दें ? हें ! नाहक बात करता है ।
हरीश -
हां-हां, मेरे साथ ले चलिए । हमारे पास उम्र रीचार्ज करने की ऐजेंसी है । हम बाबा की उम्र बढ़ा देंगे ।
एक आदमी -
उम्र बढ़ा देंगे ! क्यों बेहूदा मजाक कर रहे हो मेरे भाई । बाबा के पास तो अब रहे ही पांच मिनिट है ।
हरीश -
आप लोग चलिए तो सही । बैठ कर ऑटो में चलना ही तो है…। चलो । अब देखो… ले चलो ।
( ऑटो की आवाज… रास्ते का शोर-शराबा- मोटर-गाड़ियों के होर्नों की पों-पों)
हरीश -
यह लीजिए यहां तो जाम लग गया है । हे भगवान जाम खोलो… मुझे उम्र का रीचार्ज करना है । अरे कोई तो खुलवाओ… (पों…पों…पों…) अरे पांच मिनिट तो यहीं पूरे हो गए…… ।
एक आदमी -
बाबा तो स्वर्ग सिधार गए । चलो अब तो घर ही ले चलते हैं । आया बहुत तीस मार खां, उम्र का रीचार्ज करने वाला । चल बहुत हुआ… अब उतर जा ऑटो से …चल निकल ।
हरीश -
अरे ! धक्का तो मर दीजिए । मैं उतर ही रहा हूं …… ।
( ऑटो स्टार्ट होने की ध्वनि… घर जाता हुआ)
(हरीश दुकान पर आता है ।)
अशोक -
अरे, ऐसे कैसे सुस्त सुस्त सा कहां से चला आ रहा है …। बता तो सही आखिर हुआ क्या ? किसी से मार-पीट हुई क्या ?
हरीश -
मार-पीट तो क्या होती… लेकिन एक ग्राहक ला रहा था । पांच मिनिट ही बचे थे उसके पास !
अशोक -
फिर क्या हुआ ?
हरीश -
होना क्या था … हम लोग आ ही रहे थे । मरने में पांच मिनिट ही बाकी थे ।
अशोक -
फिर हुआ क्या ?
हरीश -
होना क्या था… आ तो रहे थे कि चौक पर जाम लग गया । जाम में फंसे क्या कि पांच मिनिट पूरे हो गए । बूढ़े ने विदाई ले ली ।
अशोक -
ले यह अनिल भी आ गया । अरे, कैसे ? कोई ग्राहक लाया क्या ?
अनिल -
ग्राहक तो भला ही था पर निकले कि कार पंचर हो गई और हवा निकल गई । उसकी उम्र के पंद्रहा मिनिट ही शेष थे । पंचर निकलवाते वक्त ही सेठ पिछली सीट पर लम्बा हो गया ।
तीनों -
अब क्या करें … ऐसे तो हम बरबाद हो जाएंगे । सोचो… कुछ तो सोचो (सोचते हैं……। फिर चुटकी बजाते हुए) हूं SS……। 
अशोक -
अरे मूर्खों सुनो ! एक आईडिया आया है मेरे दिमाग में । आप क्या है कि डेमू रखो पास । हाथोंहाथ रीचार्ज कर दिया करना । और वहीं पेमैंट ले लिया करना ।
अनिल,
हरीश -

(दोनों) हां… हां…। यह ठीक रहेगा । लाओ हमे एक एक डेमू सिम दे दो । अर हजार हजार मिनिट की सांसों का री-चार्ज भी डाल देना ।  
अशोक -
 यह लो……तैयार ।
(दोनों जाते हैं । दृश्य : दो समाप्त)


दृश्य : तीन

हरीश -
आज तो हर हाल में री-चार्ज करूंगा ही । और मुंह मांगी रकम भी लूंगा । दुकान पर जा कर आधे ही कहूंगा । उसे क्या पता कि आधे रुपए तो मैं डकार गया ।
(एक घर में जाता है)
दूसरा आदमी -
पाप हिम्मत ना हारें । डॉक्टर साहब ने कहा है कि गंगानगर पहुंचने पर बात बन जाएगी । एक-डेढ़ घंटे में गंगानगर हम पहुंच जाएंगे ।
हरीश -
लीजिए चिंता की कोई बात नहीं है जी । आप कहें तो उम्र रीचार्ज कर देता हूं ।
दूसरा आदमी -
उम्र रीचार्ज ! यह कैसे संभव है ?
हरीश -
हम यही काम करते हैं । हमारे पास उम्र रीचार्ज की ऐजेंसी है ।
दूसरा आदमी -
क्या लेंगे ? कैसे करते हैं ?
हरीश -
एक हजार रुपए एक मिनिट के लगेंगे ।
दूसरा आदमी -
एक हजार रुपए एक मिनिट के ! यह कुछ अधिक नहीं मांग रहे आप । कुछ तो कम कीजिए ।
हरीश -
भाई साहब… यह तो मैंने कम ही मांगे हैं । थोड़े दिनों बाद तो ब्लेक चलेगी । बोलिए …… बोलिए कितने मिनिट का कर दूं ……।
दूसरा आदमी -
चलिए पहले तो सौ मिनिट का कर दीजिए जल्दी से । हमें जल्दी गंगानगर पहुंचना है । बाकी का बाद में देखेंगे ।
हरीश -
लीजिए अभी कर देता हूं ।
(नम्बर मिलाता है । मोबाइल नम्बर मिलाने की आवाज- लाईफ टाईम स्वर्ग-नर्क के बीच यमराज-मार्ग पर आपका स्वागत है । इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं । कृपया लाइन पर बने रहें या थोड़ी देर बाद फिर से कॉल करें । ……   )
हरीश -
क्या हुआ इसे । अभी होना था, हे भगवान … अबकी बार तो जरूर लग जाना ।
(री-डायल करता है । री-डायल की आवाज आती है ।)
दूसरा आदमी -
बापू SS … आप हमें छोड़ कर चले गए । हमने तो बहुत ही प्रयास किया । देखो आपकी उम्र का रीचार्ज करने भरसक प्रयास कर रहें हैं…। बापू… लाइनें ही व्यस्त थी … बापू…… । 
(दृश्य : तीन समाप्त)

दृश्य : चार

तीसरा आदमी -
नेताजी को पर्चा भरने जाना है और इधर हार्ट अटेक हो गया, अब क्या करें । कुछ समझ में नहीं आता ।
अनिल -
क्या बात है भाई । सभी चिंताग्रस्त क्यों दिखाई दे रहे हो ?
तीसरा आदमी -
क्या बतलाएं भाई । पर्चा भरने जाना का समय है सवा ग्यारह बजे का और नेता जी को हार्ट अटेक आ गया । क्या करें ।
अनिल -
तो डर किस बात का है । हमारे पास है उम्र रीचार्ज करने का सिम । मैं यहां बैठे-बैठे ही नेता जी की उम्र का रीचार्ज करवा देता हूं ।
तीसरा आदमी -
अच्छा यह बात है । तो फिर जल्दी से करो भाई ।
(अनिल नम्बर डायल करता है …… मोबाइल से आवाज आती है- इस रूट की सभी लाइने व्यस्त हैं , आप लाईन में हैं…। आप लाईन में हैं …। फिर मिलाता है… सुनाई देता है- …… द डायल नम्बर डज नोट एग्जिस्ट । प्लीज चैक द नम्बर ।)  
तीसरा आदमी -
अरे… भागो… डॉक्टर … अरे ऐम्बूलेंस मंगवाओ…… नेताजी का तो राम नाम सत हो गया……।
अनिल -
(मन ही मन) बेटा अब तो यहां से भाग जाने में ही भलाई है । नहीं तो यह नेताजी का चमचा कहीं मेरा ही रीचार्ज करवा देगा ।
( दृश्य : चार समाप्त)


दृश्य : पांच

अशोक -
आ जाओ, आ जाओ । जल्दी करो । लाओ दिखाओ कितना कितना रीचार्ज कर के आए हो । रुपए तो पीछे रिक्से में आ रहे होंगे । क्यों कि इतने रुपए तुम जैसे मरियल उठा के थोड़े ही चल सकते हैं ।
हरीश, अनिल -
(दोनों) कैसे रुपए ! एक भी रीचार्ज नहीं हुआ । सारी लाइनें ही खराब हैं । या फिर नेटवर्क बीजी । हम तो हमारी जान बचाकर यहां भागते हुए आएं हैं, वह भी बड़ी मुश्किल से ।
अनिल -
ऐसे कैसे हो सकता है । यह तो सरासर धोखा है भगवान । भगवान आप ही ने तो हमे उम्र रीचार्ज करने का चार्ज दिया था ।
( दृश्य : पांच समाप्त)

दृश्य : छः

(अशोक पलंग पर सोया दिखाई देता है, पास में स्टूल रखा है ।)
नींद में बोलते हुए : यह नहीं हो सकता । हम भगवान है तो क्या हुआ उपभोक्ता अदालत में खींच लेंगे । कैसा अंधेर है । वरदान दे दिया और …फिर…।
औरत -
(हाथ में चाय का गिलास ले कर आती है । कंधा पकड़ कर) अरे ! आज उठना नहीं है क्या ? दुकान नहीं जाना है क्या ? अब जल्दी से खड़े हो जाओ… । यहां चाय रखती हूं । ठंडी हो जाए तो फिर मुझे मत कहना…।
(चली जाती है ।)
अशोक -
हें……।
( दृश्य : छः समाप्त)

***

मूल : मनोज कुमार स्वामी
अनुवाद : नीरज दइया

  2 comments:

  1. "रि-चार्ज" के प्रकाशक हैं-

    बोधि प्रकाशन, एफ-77, करतारपुरा औद्योगिक क्षेत्र, बाईस गोदाम, जयपुर
    संपर्क करें-
    +91 98290 18087

    ReplyDelete

डॉ. नीरज दइया की प्रकाशित पुस्तकें :

हिंदी में-

कविता संग्रह : उचटी हुई नींद (2013), रक्त में घुली हुई भाषा (चयन और भाषांतरण- डॉ. मदन गोपाल लढ़ा) 2020
साक्षात्कर : सृजन-संवाद (2020)
व्यंग्य संग्रह : पंच काका के जेबी बच्चे (2017), टांय-टांय फिस्स (2017)
आलोचना पुस्तकें : बुलाकी शर्मा के सृजन-सरोकार (2017), मधु आचार्य ‘आशावादी’ के सृजन-सरोकार (2017), कागद की कविताई (2018), राजस्थानी साहित्य का समकाल (2020)
संपादित पुस्तकें : आधुनिक लघुकथाएं, राजस्थानी कहानी का वर्तमान, 101 राजस्थानी कहानियां, नन्द जी से हथाई (साक्षात्कार)
अनूदित पुस्तकें : मोहन आलोक का कविता संग्रह ग-गीत और मधु आचार्य ‘आशावादी’ का उपन्यास, रेत में नहाया है मन (राजस्थानी के 51 कवियों की चयनित कविताओं का अनुवाद)
शोध-ग्रंथ : निर्मल वर्मा के कथा साहित्य में आधुनिकता बोध
अंग्रेजी में : Language Fused In Blood (Dr. Neeraj Daiya) Translated by Rajni Chhabra 2018

राजस्थानी में-

कविता संग्रह : साख (1997), देसूंटो (2000), पाछो कुण आसी (2015)
आलोचना पुस्तकें : आलोचना रै आंगणै(2011) , बिना हासलपाई (2014), आंगळी-सीध (2020)
लघुकथा संग्रह : भोर सूं आथण तांई (1989)
बालकथा संग्रह : जादू रो पेन (2012)
संपादित पुस्तकें : मंडाण (51 युवा कवियों की कविताएं), मोहन आलोक री कहाणियां, कन्हैयालाल भाटी री कहाणियां, देवकिशन राजपुरोहित री टाळवीं कहाणियां
अनूदित पुस्तकें : निर्मल वर्मा और ओम गोस्वामी के कहानी संग्रह ; भोलाभाई पटेल का यात्रा-वृतांत ; अमृता प्रीतम का कविता संग्रह ; नंदकिशोर आचार्य, सुधीर सक्सेना और संजीव कुमार की चयनित कविताओं का संचयन-अनुवाद और ‘सबद नाद’ (भारतीय भाषाओं की कविताओं का संग्रह)

नेगचार 48

नेगचार 48
संपादक - नीरज दइया

स्मृति में यह संचयन "नेगचार"

स्मृति में यह संचयन "नेगचार"
श्री सांवर दइया; 10 अक्टूबर,1948 - 30 जुलाई,1992

डॉ. नीरज दइया (1968)
© Dr. Neeraj Daiya. Powered by Blogger.

आंगळी-सीध

आलोचना रै आंगणै

Labels

101 राजस्थानी कहानियां 2011 2020 JIPL 2021 अकादमी पुरस्कार अगनसिनान अंग्रेजी अनुवाद अतिथि संपादक अतुल कनक अनिरुद्ध उमट अनुवाद अनुवाद पुरस्कार अनुश्री राठौड़ अन्नाराम सुदामा अपरंच अब्दुल वहीद 'कमल' अम्बिकादत्त अरविन्द सिंह आशिया अर्जुनदेव चारण आईदान सिंह भाटी आईदानसिंह भाटी आकाशवाणी बीकानेर आत्मकथ्य आपणी भाषा आलेख आलोचना आलोचना रै आंगणै उचटी हुई नींद उचटी हुई नींद. नीरज दइया उड़िया लघुकथा उपन्यास ऊंडै अंधारै कठैई ओम एक्सप्रेस ओम पुरोहित 'कागद' ओळूं री अंवेर कथारंग कन्हैयालाल भाटी कन्हैयालाल भाटी कहाणियां कविता कविता कोश योगदानकर्ता सम्मान 2011 कविता पोस्टर कविता महोत्सव कविता-पाठ कविताएं कहाणी-जातरा कहाणीकार कहानी काव्य-पाठ किताब भेंट कुँअर रवीन्द्र कुंदन माली कुंवर रवीन्द्र कृति ओर कृति-भेंट खारा पानी गणतंत्रता दिवस गद्य कविता गली हसनपुरा गवाड़ गोपाल राजगोपाल घिर घिर चेतै आवूंला म्हैं घोषणा चित्र चीनी कहाणी चेखव की बंदूक छगनलाल व्यास जागती जोत जादू रो पेन जितेन्द्र निर्मोही जै जै राजस्थान डा. नीरज दइया डायरी डेली न्यूज डॉ. अजय जोशी डॉ. तैस्सितोरी जयंती डॉ. नीरज दइया डॉ. राजेश व्यास डॉ. लालित्य ललित डॉ. संजीव कुमार तहलका तेजसिंह जोधा तैस्सीतोरी अवार्ड 2015 थार-सप्तक दिल्ली दिवाली दीनदयाल शर्मा दुनिया इन दिनों दुलाराम सहारण दुलाराम सारण दुष्यंत जोशी दूरदर्शन दूरदर्शन जयपुर देवकिशन राजपुरोहित देवदास रांकावत देशनोक करणी मंदिर दैनिक भास्कर दैनिक हाईलाईन सूरतगढ़ नगर निगम बीकानेर नगर विरासत सम्मान नंद भारद्वाज नन्‍द भारद्वाज नमामीशंकर आचार्य नवनीत पाण्डे नवलेखन नागराज शर्मा नानूराम संस्कर्ता निर्मल वर्मा निवेदिता भावसार निशांत नीरज दइया नेगचार नेगचार पत्रिका पठक पीठ पत्र वाचन पत्र-वाचन पत्रकारिता पुरस्कार पद्मजा शर्मा परख पाछो कुण आसी पाठक पीठ पारस अरोड़ा पुण्यतिथि पुरस्कार पुस्तक समीक्षा पुस्तक-समीक्षा पूरन सरमा पूर्ण शर्मा ‘पूरण’ पोथी परख प्रज्ञालय संस्थान प्रमोद कुमार शर्मा फोटो फ्लैप मैटर बंतळ बलाकी शर्मा बसंती पंवार बातचीत बाल कहानी बाल साहित्य बाल साहित्य पुरस्कार बाल साहित्य समीक्षा बाल साहित्य सम्मेलन बिणजारो बिना हासलपाई बीकानेर अंक बीकानेर उत्सव बीकानेर कला एवं साहित्य उत्सव बुलाकी शर्मा बुलाकीदास "बावरा" भंवरलाल ‘भ्रमर’ भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ भारत स्काउट व गाइड भारतीय कविता प्रसंग भाषण भूमिका मंगत बादल मंडाण मदन गोपाल लढ़ा मदन सैनी मधु आचार्य मधु आचार्य ‘आशावादी’ मनोज कुमार स्वामी मराठी में कविताएं महेन्द्र खड़गावत माणक माणक : जून मीठेस निरमोही मुकेश पोपली मुक्ति मुक्ति संस्था मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ मुलाकात मोनिका गौड़ मोहन आलोक मौन से बतकही युगपक्ष युवा कविता रक्त में घुली हुई भाषा रजनी छाबड़ा रजनी मोरवाल रतन जांगिड़ रमेसर गोदारा रवि पुरोहित रवींद्र कुमार यादव राज हीरामन राजकोट राजस्थली राजस्थान पत्रिका राजस्थान सम्राट राजस्थानी राजस्थानी अकादमी बीकनेर राजस्थानी कविता राजस्थानी कविता में लोक राजस्थानी कविताएं राजस्थानी कवितावां राजस्थानी कहाणी राजस्थानी कहानी राजस्थानी भाषा राजस्थानी भाषा का सवाल राजस्थानी युवा लेखक संघ राजस्थानी साहित्यकार राजेंद्र जोशी राजेन्द्र जोशी राजेन्द्र शर्मा रामपालसिंह राजपुरोहित रीना मेनारिया रेत में नहाया है मन लघुकथा लघुकथा-पाठ लालित्य ललित लोक विरासत लोकार्पण लोकार्पण समारोह विचार-विमर्श विजय शंकर आचार्य वेद व्यास व्यंग्य व्यंग्य-यात्रा शंकरसिंह राजपुरोहित शतदल शिक्षक दिवस प्रकाशन श्याम जांगिड़ श्रद्धांजलि-सभा श्रीलाल नथमल जोशी श्रीलाल नथमलजी जोशी संजय पुरोहित संजू श्रीमाली सतीश छिम्पा संतोष अलेक्स संतोष चौधरी सत्यदेव सवितेंद्र सत्यनारायण सत्यनारायण सोनी समाचार समापन समारोह सम्मान सम्मान-पुरस्कार सम्मान-समारोह सरदार अली पडि़हार संवाद सवालों में जिंदगी साक्षात्कार साख अर सीख सांझी विरासत सावण बीकानेर सांवर दइया सांवर दइया जयंति सांवर दइया जयंती सांवर दइया पुण्यतिथि सांवर दैया साहित्य अकादेमी साहित्य अकादेमी पुरस्कार साहित्य सम्मान सीताराम महर्षि सुधीर सक्सेना सूरतगढ़ सृजन कुंज सृजन संवाद सृजन साक्षात्कार हम लोग हरदर्शन सहगल हरिचरण अहरवाल हरीश बी. शर्मा हिंदी अनुवाद हिंदी कविताएं हिंदी कार्यशाला होकर भी नहीं है जो