Thursday, October 27, 2011

राजस्थानी कहानी / बुलाकी शर्मा / अनुवाद : नीरज दइया

Bookmark and Share
राजस्थानी कहानी 
मधुर संबंध
---------------------------------------------------------------- 
कथाकार : बुलाकी शर्मा
अनुवाद : नीरज दइया
सुबह के दस बजे हैं । मैं अब तक कमरे में कुर्सी पर बैठा एक पत्रिका के पन्ने पलट रहा हूं । आज दफ्तर की छुट्टी है इसलिए कोई जल्दबाजी नहीं है ।
बाहर आंगन में वे दोनों वाक-युद्ध कर रही हैं । मैं साफ उनकी आवाजें सुनता हूं, लेकिन हमेशा की तरह चुप हूं ।
बर्तन गिरने की आवाज के साथ ही मां की रोबीली आवाज आई- तेरी आंखें नहीं है क्या ? एकदम नए बर्तन पटक-पटक कर मोच डाले !
मैंने कौनसे जानबूझ कर पटके हैं ? मिनख शरीर है । ध्यान रखते-रखते भी गलती हो जाती है । उसने कहा ।
मां ने फिर कुछ कहा और वह लगातार जबाब दे रही है । मुझे पता है कि आरंभ हुआ यह वाक-युद्ध एक घंटे से पहले समाप्त नहीं होगा । वह भी लगातार काम करती-करती  अपना मुंह चलाती रहेगी । मां उसके बोलने से गुस्सा करती रहेगी । जब मां उसकी सातों पीढ़ियों में नुक्स निकालने लगेगी तब वह हार कर आंसू बहाने लगेगी । इस युद्ध का समापन हमेशा ऐसे ही होता है ।
कुछ देर बाद मां मेरे पास आएगी और उसकी गलतियां बताती हुई कहेगी- तेरी पत्नी की जबान बहुत लम्बी हो गई है । सास की जरा भी इज्जत नहीं रखती । मन में आए जैसे ही बोलती है । यह मुझे पसंद नहीं हां…। लापरवाही से काम करती है और उस पर जबान भी चलाती है ! जब देखो बर्तन गिराती रहती है । बिना जरूरत आग जलती रहती है, बिना जरूरत बिजली बर्बाद करती रहती है । इस मंहगाई के दौर में ऐसे करेगी तो पैर ऊपर होते देर नहीं लगेगी ।
मैं कुछ जबाब देने की स्थिति में खुद को नहीं पाता । मैं जानता हूं कि मैंने जरा-सा भी पत्नी का पक्ष लिया तो मां आपे से बाहर हो जाएगी और मुझे जोरू का गुलाम कहने में देर नहीं लगाएगी । मां का स्वभाव ही ऐसा है । मां को किसी का सामने जबाब देना सहन नहीं होता । उसे खुश रखना हो तो उसकी बातें चुप चाप सुनते  रहो । जबाब देने से मां का पारा चढ़ जाता है । फिर तो उनका बोलना जैसे बंद होने का नाम ही नहीं लेता ।  वह मां को पलट कर जबाब देती है इसलिए उन दोनों में ठनी रहती है ।

रात को वह पूरे दिन का लेखा-जोखा मेरे सामने रखेगी । दिन में हम मिल-बोल नहीं सकते । शादी को लगभग एक वर्ष हुआ है । घर में रिवाज है कि दिन के समय वह मेरे कमरे की तरफ भी नहीं आ सकती । उसे बहुत बुरा लगता है यह बंधन । मुझे भी लगता है । पर क्या करें ? अभी तो बड़े भाई साहब भी दिन में भाभी से बतियाते नहीं जब कि पांच-छ्ह साल के उनके बच्चे हैं । हम तो एकदम नए है अभीतक ।
वह हमेशा की तरह कहेगी- आप चुप चाप क्यों सुनते रहते हो । आप अपने कानों से सुनते हो कि गलती मेरी नहीं होती । मां की आदत पड़ गई है  बेवजह गुस्सा करने की । छोटी-छोटी बातों में कमियां निकालती रहती है, बात-बात में मेरे पीहरवालों को बिना काम घसीटती रहती है । मुझ से सहन नहीं होता ।
थोड़ा धैर्य रखा कर । मैं कहूंगा ।
कितना धैर्य रखे कोई ! वह गुस्से से कहेगी- हर बात में मीन-मेख निकालना, अरे वाह ! चन्द्रमा की रोशनी है तो लाईट नहीं जलाओ, कोयले मत जलाओ, गोबर की थेपड़ियो से काम चलाओ ! पन्द्रह दिनों से साबुन से स्नान करती हूं फिर भी कहती है कि हमेशा साबुन लगती हूं । अब बताओ ना कितना धैर्य धारण करू ?    
मैं आहिस्ता से कहूंगा- देखो, मां का स्वभाव पुराना है…छूट नहीं सकता । तुम तो समझदार हो, पढ़ी-लिखी हो, बना कर रखा कर ।
बहुत दिनों तक रखा । अब तो गले तक आ गई, सहन नहीं होता । मैं तो कहती हूं कि राड़ से बाड़ भली । हम अलग हो जाएं ।
क्या …! पागल हो गई हो ? सुनकर मैं गंभीर हो जाता हूं- लोग क्या कहेंगे ? शादी को एक बरस नहीं हुआ और अलग हो गए । मंझले भाई साहब को भी लोगों ने कितना भला-बुरा कहा……फिर अभी तो बड़े भाई साहब भी साथ रहते हैं । यह अलग बात है कि उनको अपने ट्रांसफर की वजह से मां के साथ रहना नसीब में नहीं रहा है।
मुझे मालूम है कि वह-कह सुन कर चुप हो जाएगी । वह हमेशा की लड़ाई से बहुत दुखी रहती है । दुखी तो मैं भी रहता हूं पर कोई उपाय नजर नहीं आता । मां का स्वभाव आरंभ से ही ऐसा ही रहा है । जब से मैंने समझ ली है तब से मां को ऐसे ही बोलते देखा है । पहले दादी जी से बोलती थी, फिर भाभियों के साथ और अब मेरी पत्नी के साथ ।
मां में कमी निकालने का अभिप्राय है कि इस घर से हमेशा के लिए नाता तोड़ना । मंझले भाई ने मां के कठोर स्वभाव को जब सहन नहीं किया और भाभी का पक्ष लिया तो उन्हें घर से अलग होना पड़ा था । उन्हें अलग करते समय कुछ नहीं दिया ! सबको पता है कि पिता जी के पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं है । चार-पांच मकान है उनके नाम । नकद धन भी काफी है । परन्तु पिता जी भी मां के स्वभाव के आगे लाचार है जैसे वह कहती है करते हैं ।  
बड़े भाई साहब ने अपनी मर्जी से जानबूझ कर बहर तबादला करवा लिया है । यह मैं जानता हूं । ऐसे तो साथ होने का दिखावा करते है और अलग रह रहे हैं ! भाभी ने एक बार कहा था- सरकार समझदार है । घरवालों से दूरियां बना देती है, दूरी से मधुर संबंध बने रहते हैं ।
मुझे भी लगता है ऐसे ही करना होगा । अलग होने की गलती मैं नहीं करूंगा । एक तो मंझले भाई साहब जैसी दुर्गति हो जाएगी और ऊपर से जग-हंसाई अलग कि पत्नी के आते ही मां से अलग हो गया ।
यह गहरी बात वह नहीं समझ रही है इसीलिए उसे बारबार मैं धैर्य रखने की सीख दे रहा हूं ।
मैं इस कोशिश में अवश्य हूं कि कहीं बाहर तबादला करवा कर मुक्त हो लूं फिर कभी कभार मिलना होगा और संबंध मधुर बने रहेंगे ।

कथाकार : बुलाकी शर्मा ;  अनुवाद : नीरज दइया
-----------------------------------------------------------
नीरज दइया
द्वारा- सूरतगढ़ टाइम्स, 
पुराना बाजार बस स्टैंड़, 
सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर)
Mob.: 9461375668 
E-mail : neerajdaiya@gmail.com


नेगचार पर बुलाकी शर्मा का व्यंग्य देखें

  2 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति, बधाई.

    कृपया मेरे ब्लॉग प् भी पधारने का कष्ट करें.

    ReplyDelete
  2. सँबँधोँ की मधुरता को शब्दोँ के गहनोँ से लादने वाले स्वर्ण कलम के धनी भाई सा'ब बुलाकी जी शर्मा को प्रणाम ।

    ReplyDelete

डॉ. नीरज दइया की प्रकाशित पुस्तकें :

हिंदी में-

कविता संग्रह : उचटी हुई नींद (2013), रक्त में घुली हुई भाषा (चयन और भाषांतरण- डॉ. मदन गोपाल लढ़ा) 2020
साक्षात्कर : सृजन-संवाद (2020)
व्यंग्य संग्रह : पंच काका के जेबी बच्चे (2017), टांय-टांय फिस्स (2017)
आलोचना पुस्तकें : बुलाकी शर्मा के सृजन-सरोकार (2017), मधु आचार्य ‘आशावादी’ के सृजन-सरोकार (2017), कागद की कविताई (2018), राजस्थानी साहित्य का समकाल (2020)
संपादित पुस्तकें : आधुनिक लघुकथाएं, राजस्थानी कहानी का वर्तमान, 101 राजस्थानी कहानियां, नन्द जी से हथाई (साक्षात्कार)
अनूदित पुस्तकें : मोहन आलोक का कविता संग्रह ग-गीत और मधु आचार्य ‘आशावादी’ का उपन्यास, रेत में नहाया है मन (राजस्थानी के 51 कवियों की चयनित कविताओं का अनुवाद)
शोध-ग्रंथ : निर्मल वर्मा के कथा साहित्य में आधुनिकता बोध
अंग्रेजी में : Language Fused In Blood (Dr. Neeraj Daiya) Translated by Rajni Chhabra 2018

राजस्थानी में-

कविता संग्रह : साख (1997), देसूंटो (2000), पाछो कुण आसी (2015)
आलोचना पुस्तकें : आलोचना रै आंगणै(2011) , बिना हासलपाई (2014), आंगळी-सीध (2020)
लघुकथा संग्रह : भोर सूं आथण तांई (1989)
बालकथा संग्रह : जादू रो पेन (2012)
संपादित पुस्तकें : मंडाण (51 युवा कवियों की कविताएं), मोहन आलोक री कहाणियां, कन्हैयालाल भाटी री कहाणियां, देवकिशन राजपुरोहित री टाळवीं कहाणियां
अनूदित पुस्तकें : निर्मल वर्मा और ओम गोस्वामी के कहानी संग्रह ; भोलाभाई पटेल का यात्रा-वृतांत ; अमृता प्रीतम का कविता संग्रह ; नंदकिशोर आचार्य, सुधीर सक्सेना और संजीव कुमार की चयनित कविताओं का संचयन-अनुवाद और ‘सबद नाद’ (भारतीय भाषाओं की कविताओं का संग्रह)

नेगचार 48

नेगचार 48
संपादक - नीरज दइया

स्मृति में यह संचयन "नेगचार"

स्मृति में यह संचयन "नेगचार"
श्री सांवर दइया; 10 अक्टूबर,1948 - 30 जुलाई,1992

डॉ. नीरज दइया (1968)
© Dr. Neeraj Daiya. Powered by Blogger.

आंगळी-सीध

आलोचना रै आंगणै

Labels

101 राजस्थानी कहानियां 2011 2020 JIPL 2021 अकादमी पुरस्कार अगनसिनान अंग्रेजी अनुवाद अतिथि संपादक अतुल कनक अनिरुद्ध उमट अनुवाद अनुवाद पुरस्कार अनुश्री राठौड़ अन्नाराम सुदामा अपरंच अब्दुल वहीद 'कमल' अम्बिकादत्त अरविन्द सिंह आशिया अर्जुनदेव चारण आईदान सिंह भाटी आईदानसिंह भाटी आकाशवाणी बीकानेर आत्मकथ्य आपणी भाषा आलेख आलोचना आलोचना रै आंगणै उचटी हुई नींद उचटी हुई नींद. नीरज दइया उड़िया लघुकथा उपन्यास ऊंडै अंधारै कठैई ओम एक्सप्रेस ओम पुरोहित 'कागद' ओळूं री अंवेर कथारंग कन्हैयालाल भाटी कन्हैयालाल भाटी कहाणियां कविता कविता कोश योगदानकर्ता सम्मान 2011 कविता पोस्टर कविता महोत्सव कविता-पाठ कविताएं कहाणी-जातरा कहाणीकार कहानी काव्य-पाठ किताब भेंट कुँअर रवीन्द्र कुंदन माली कुंवर रवीन्द्र कृति ओर कृति-भेंट खारा पानी गणतंत्रता दिवस गद्य कविता गली हसनपुरा गवाड़ गोपाल राजगोपाल घिर घिर चेतै आवूंला म्हैं घोषणा चित्र चीनी कहाणी चेखव की बंदूक छगनलाल व्यास जागती जोत जादू रो पेन जितेन्द्र निर्मोही जै जै राजस्थान डा. नीरज दइया डायरी डेली न्यूज डॉ. अजय जोशी डॉ. तैस्सितोरी जयंती डॉ. नीरज दइया डॉ. राजेश व्यास डॉ. लालित्य ललित डॉ. संजीव कुमार तहलका तेजसिंह जोधा तैस्सीतोरी अवार्ड 2015 थार-सप्तक दिल्ली दिवाली दीनदयाल शर्मा दुनिया इन दिनों दुलाराम सहारण दुलाराम सारण दुष्यंत जोशी दूरदर्शन दूरदर्शन जयपुर देवकिशन राजपुरोहित देवदास रांकावत देशनोक करणी मंदिर दैनिक भास्कर दैनिक हाईलाईन सूरतगढ़ नगर निगम बीकानेर नगर विरासत सम्मान नंद भारद्वाज नन्‍द भारद्वाज नमामीशंकर आचार्य नवनीत पाण्डे नवलेखन नागराज शर्मा नानूराम संस्कर्ता निर्मल वर्मा निवेदिता भावसार निशांत नीरज दइया नेगचार नेगचार पत्रिका पठक पीठ पत्र वाचन पत्र-वाचन पत्रकारिता पुरस्कार पद्मजा शर्मा परख पाछो कुण आसी पाठक पीठ पारस अरोड़ा पुण्यतिथि पुरस्कार पुस्तक समीक्षा पुस्तक-समीक्षा पूरन सरमा पूर्ण शर्मा ‘पूरण’ पोथी परख प्रज्ञालय संस्थान प्रमोद कुमार शर्मा फोटो फ्लैप मैटर बंतळ बलाकी शर्मा बसंती पंवार बातचीत बाल कहानी बाल साहित्य बाल साहित्य पुरस्कार बाल साहित्य समीक्षा बाल साहित्य सम्मेलन बिणजारो बिना हासलपाई बीकानेर अंक बीकानेर उत्सव बीकानेर कला एवं साहित्य उत्सव बुलाकी शर्मा बुलाकीदास "बावरा" भंवरलाल ‘भ्रमर’ भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ भारत स्काउट व गाइड भारतीय कविता प्रसंग भाषण भूमिका मंगत बादल मंडाण मदन गोपाल लढ़ा मदन सैनी मधु आचार्य मधु आचार्य ‘आशावादी’ मनोज कुमार स्वामी मराठी में कविताएं महेन्द्र खड़गावत माणक माणक : जून मीठेस निरमोही मुकेश पोपली मुक्ति मुक्ति संस्था मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ मुलाकात मोनिका गौड़ मोहन आलोक मौन से बतकही युगपक्ष युवा कविता रक्त में घुली हुई भाषा रजनी छाबड़ा रजनी मोरवाल रतन जांगिड़ रमेसर गोदारा रवि पुरोहित रवींद्र कुमार यादव राज हीरामन राजकोट राजस्थली राजस्थान पत्रिका राजस्थान सम्राट राजस्थानी राजस्थानी अकादमी बीकनेर राजस्थानी कविता राजस्थानी कविता में लोक राजस्थानी कविताएं राजस्थानी कवितावां राजस्थानी कहाणी राजस्थानी कहानी राजस्थानी भाषा राजस्थानी भाषा का सवाल राजस्थानी युवा लेखक संघ राजस्थानी साहित्यकार राजेंद्र जोशी राजेन्द्र जोशी राजेन्द्र शर्मा रामपालसिंह राजपुरोहित रीना मेनारिया रेत में नहाया है मन लघुकथा लघुकथा-पाठ लालित्य ललित लोक विरासत लोकार्पण लोकार्पण समारोह विचार-विमर्श विजय शंकर आचार्य वेद व्यास व्यंग्य व्यंग्य-यात्रा शंकरसिंह राजपुरोहित शतदल शिक्षक दिवस प्रकाशन श्याम जांगिड़ श्रद्धांजलि-सभा श्रीलाल नथमल जोशी श्रीलाल नथमलजी जोशी संजय पुरोहित संजू श्रीमाली सतीश छिम्पा संतोष अलेक्स संतोष चौधरी सत्यदेव सवितेंद्र सत्यनारायण सत्यनारायण सोनी समाचार समापन समारोह सम्मान सम्मान-पुरस्कार सम्मान-समारोह सरदार अली पडि़हार संवाद सवालों में जिंदगी साक्षात्कार साख अर सीख सांझी विरासत सावण बीकानेर सांवर दइया सांवर दइया जयंति सांवर दइया जयंती सांवर दइया पुण्यतिथि सांवर दैया साहित्य अकादेमी साहित्य अकादेमी पुरस्कार साहित्य सम्मान सीताराम महर्षि सुधीर सक्सेना सूरतगढ़ सृजन कुंज सृजन संवाद सृजन साक्षात्कार हम लोग हरदर्शन सहगल हरिचरण अहरवाल हरीश बी. शर्मा हिंदी अनुवाद हिंदी कविताएं हिंदी कार्यशाला होकर भी नहीं है जो