लघुकथा- मुस्कान / बुलाकी शर्मा
मुस्कान
बुलाकी शर्मा
=============
आवाज सुनकर मकान मालकिन आई और हाथ में ली हुई रोटी उसके सामने करती हुई बोली- "छबड़ी ऊंची कर...।"
रोटी देखकर वह लड़की अनमनी हो गई- "यह तो बासी रोटी है अंटीजी, मुझे ताजी रोटी दीजिए !"
उसकी बात सुनकर मकान मालकिन नाराज हुई- "ज्यादा नखरे ना कर ए छोरी, तेरी मां बेचारी तो मैं देती हूं वही ले लेती है ! तुझे तीन-पांच ज्यादा आता है !"
- "मां ले लेती होगी, पर मैं तो ताजा रोटी ही लूंगी अंटीजी।"
पास खड़ी मेहतरानी की लड़की की हम-उम्र मकान मालकिन की लड़की भी बातें सुन रही थी। उसने बीच में ही कहा- "यह ठीक ही तो कह रही है मम्मी... इसे ताजा रोटी दे दीजिए ना, ठंडी क्यों दे रही हैं।"
- "देखती हूं तुम्हारी भी जबान अधिक लम्बी हो गई है।" गुस्से से भरी मकान मालकिन ताजा रोटी लेने के लिए भीतर गई ।
दोनों लड़कियां एक-दूजे को देख मुस्करा रही थीं।
००००
Namskaar, Aapki little story padhkar achhi lagi.Ek Badi baat ko bhi aapne kitni achhi tarah se bahut kam words main kah diya. thanks
ReplyDeleteMurari Sharma
9799103100