Sunday, July 17, 2016

अनंत की आकांक्षा में ममत्व भरा अनूठा रचाव / डॉ. नीरज दइया

            मधु आचार्य ‘आशावादी’ का साहित्यिक परिचय व्यापक और विसाल है कि सभी पक्षों का किसी आश्चर्य से कम नहीं है कि सत्ताइस किताबों में आज ये सात किताबें जुड़ कर आपकी प्रकाशित पुस्तकों की संख्या तीन दर्जन के करीब हो चुकी है। बिना भूमिका विषय-वस्तु और निहित पाठ पर खुद को केंद्रित करते हुए मैं पुस्तकों में अभिव्यक्त रचनाशीलता और पाठ से जितना और जैसा संभव होगा, आपको रू-ब-रू करवाने का प्रयास करूंगा।
            पांचवा कहानी संग्रह है- “जीवन एक सारंगी” से पहले चार कहानी संग्रह- ‘सवालों में जिंदगी’, ‘अघोरी’, ‘सुन पगली’ और ‘अनछुआ अहसास और अन्य कहानियां’ प्रकाशित हो चुके हैं। यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैं मधु आचार्य ‘आशावादी’ के लेखन से सतत जुड़ा रहा हूं। इसी जुड़ाव के चलते और अपने विगत पाठों के प्रभाव की उपस्थिति में मुझे यह पांचवां कहानी-संग्रह पूर्व संग्रहों की तुलना में एक बदलाव के साथ नई करवट लेता लगता है। यहां चरित्रों के मन में कुछ अधिक गहरे पैठ कर मार्मिकता और व्यंजनाएं अधिक है। प्रख्यात आलोचक डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल का मानना है- जीवन एक सारंगी की बहुत सारी कहानियों का घटनाक्रम बहुत विस्तृत है, लेकिन लेखक ने उसे कम शब्दों में समेटने का प्रयास किया है। लगता है जैसे हम कहानी के शिल्प में कोई उपन्यास पढ़ रहे हैं।" 
            मेरा मानना है कि इन कहानियों में प्रस्तुत चरित्रों एवं घटना-क्रम से कहानीकार का एक खास रिस्ता रहा है। संग्रह की कहानियों में यर्थाथ अथवा काल्पनिकता से जिन जीवंत विविध चरित्र को प्रस्तुत किया है, वे सहानुभूति बटोरते हुए संवेदनाओं को जाग्रत करने वाले हैं।
            ‘जीवित मुस्कान’ कहानी का फोटोग्राफर सलीम एक ऐसा अविस्मरणीय कथा-नायक है, जिसकी गरीबी और तकलीफ का मुह बोलता चित्रण कहानी में हुआ है। जीवन के अंतिम पल तक योद्धा की भांति बिना हारे जीवन जीने की अभिलाषा में संघर्ष है। कहाणी के अंत की पंक्तियां देखें जिसमें कहानीकार की टिप्पणी है- ‘सलीम का शरीर मर सकता है। पर उसकी यह मुस्कान सदा जीवित रहेगी। हर अपने के जेहन में यह मुस्कान रहेगी। इसको इसकी मुस्कान जिंदा रखेगी, सालों सालों तक।’ कहा जा सकता है कि मधु आचार्य जीवन के विशाद में भी मुस्कान का संदेश और प्रेरणा देने वाले रचनाकार हैं।
            यह संयोग है कि संग्रह में आगे की तीन कहानियों में भी मृत्यु और नियति के अद्वितीय चित्र देखने को मिलते हैं। कहानी ‘जीने का श्राप’ की नायिका मोहिनी अपने संघर्ष को व्यंजित करती है, अंततः शराबी पति और पथ-भ्रष्ट संतान से तंग आकार यहां जीवन से पलायन है। कहानी में घरेलू नौकरानी पर आंख रखने वाले सेठ गोविंद लाल जैसे लोलुप का भी सुंदर चित्रण है। ‘सांसों का संघर्ष’ कहानी में इसी के समानांतर सास और पति से परेशान एक घरेलू महिला का प्रतिशोध हत्या के रूप में प्रस्तुत किया गया है। एक स्त्री स्थितियों से पलायन तो दूसरी आक्रोश से अपने चरम पर पहुंचती है। पात्रों और चरित्रों का सहज स्वभाविक विकास एवं संवाद प्रभावशाली है। ‘बूढ़ा प्रतिशोध’ कहानी विचार की प्रस्तुति है कि प्रतिशोध बूढ़ा नहीं होता। पारिवारिक संघर्षों का छोटे-छोटे संवादों और घटनाक्रमों में ढालना वर्तमान समय और समाज की सच्चाई से रू-ब-रू करना है।
            शीर्षक कहानी ‘जीवन एक सारंगी’ असल में कथा-नायिका के कविता संग्रह का नाम है। कथा-नायिका रेणु स्त्री जीवन की त्रासदी को व्यंजित करती है। कहानी का आरंभिक अंश देखें- “जीवन एक सारंगी की तरह है। इस सारंगी को वही बजा सकता है जिसके पास शब्द हो। अपनी स्व-स्फूर्त संवेदना हो।  इन दोनों के बिना इस सारंगी को बजा पाना संभव नहीं। असली जीवन भी यही है। पैसा, पद, प्रतिष्ठा की प्राप्ति को जीवन मान लेने वाले बड़ी भूल करते हैं। शब्द और संवेदना से उपजने वाला संगीत ही जीवन की सारंगी के मधुर और नव स्वर ही जीने को सार्थक बनाते हैं। दरअसल ऐसा करने वालों को ही जीने का अधिकार है। नहीं तो पशु और हमारे जीने में कोई अंतर ही नहीं है।” यह कहानी स्त्री जीवन के एकांत और त्रासदी के साथ उसके भीतर बसी रचनाशीलता को उजागर करने की कहानी है।
            औपन्यासिक विस्तार की इन कहानियों में विविधता है। ‘चैंज द गेम’ कहानी में अनामिका का कवि रूप और फेस-बुक की दुनिया है, तो आधुनिकता के इस दौर में नवीन स्थापनाएं भी है। ‘टूटन की त्रासदी’ ऐसी अविस्मरणीय घटना का कहानी के रूप में प्रस्तुतीकरण है कि हमें अंत तक विजय का मौन रह कर सब कुछ स्वीकार लेना, अखरता है। कहानी ‘प्रतीक्षा’ में मां-बेटी का अनूठा संवाद है। जिस में जीवन के अनेक मार्मिक रहस्यों को समझने-समझाने की चर्चा के साथ परिस्थियों का सच उद्घाटित हुआ है। किसी रिश्ते में हमारे मन का महत्त्वपूर्ण स्थान होता है, इसी सच को नई परिकल्पना के साथ व्यंजित करती है संग्रह की अंतिम कहानी ‘रिश्ते की जिद्द’।
            एक गद्यकार की तुलना में मधु आचार्य के कवि पर चर्चा कम हुई है। कवि के रूप में आप पिछले तीन-चार वर्षों से सक्रिय हैं। इन दो कविता-संग्रहों से पूर्व मधु आचार्य के छह कविता-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं- ‘चेहरे से परे’, ‘अनंत इच्छाएं’, ‘मत छीनो आकाश’, ‘आकाश के पार’, ‘नेह से नेह तक’ ‘देह नहीं जिंदगी’। सातवां और आठवां कविता-संग्रह हमारे सामने हैं। ‘रेत से उस दिन मैंने पूछा’ संग्रह में यहां की माटी की खुशबू है, तो रेत को अनेक रंग-रूपों में देखने-परखने और अंततः अपने अंतस के संवाद में अनंत को प्रस्तुत कर देने की अभिलाषा है। मंचस्थ विराजित कवि-आलोचक परिचय दास जी ने इस पुस्तक के फ्लैप पर लिखा है- “कवि का बीज शब्द है- अनंत। यह वह धुरी है, जिससे कवि व उसकी कविता को बूझा-समझा जा सकता है। आखिर भाव अनंत है, वाक्‌ अनंत है। मनुष्य-मन की छवियां अनंत है। संसार का विस्तार अनंत हो, कवि ऐसा ममत्व भरा रचाव चाहता है।”
            ‘रेत से उस दिन मैंने पूछा’ कविता संग्रह में तीन खंड है- रेत भी खेलेगी फाग, रेत की अनंत नदी और याद आ गई रेत। एक समय रहा जब राजस्थान में रेत पर केंद्रित कविताओं का दौर चला था। उस दौर से अलग एक बार फिर यहां रेत पर केंद्रित कविताओं में जहां रेत का मानवीयकरण है, वहीं रेत से अंतरंग संवाद और स्वयं के भीतर की तलाश में जीवन के गूढ़ प्रश्नों से मुठभेड़ भी है। रेत के संदर्भ में एक कविता में कवि मधु आचार्य लिखते हैं- ‘‘एक कौना ही / कर दो ना मेरे नाम / जीवन को मिल जाएगी / एक मुकमिल मंजिल / अर्थ मिलेगा जीने का / संवेदना को मिल जाएगा / एक मजबूत सहारा।”
            यहां यह संवेदना का मजबूत सहारा केवल और केवल अपनी जमीन पर पूर्ण विश्वास और समर्पण के कारण संभव है। कवि के शब्दों में- “कदम कदम पर देती साथ /अपनी रेत की / निराली है बात।” एक अन्य कविता की पंक्तियां हैं- “अकेले में खुद को पाया बेहाल / अचानक याद आ गई रेत / अपना उसी से तो है हेत / उससे सच्चा आईना नहीं / चल पड़ा रेत पर / उसने बताई हेत की बात / हो गई अपने जीवन की नई शुरुआत।” कहना न होगा कि हर नई शुरुआत के लिए हेत के साथ अपने भीतर और बाहर संवाद करना होता है। संग्रह ‘रेत से उस दिन मैंने पूछा’ एक संवाद को फिर से संभव करने का रचनात्मक उपक्रम है। यहां कवि की जिज्ञासाएं और आत्म संवाद में गहन दृष्टिकोण व्यंजित हुआ है, जिसमें जीवन-दर्शन के साथ-साथ बेहद सहज-सरल भाषा में आत्मसंवाद से उस अंतस अथवा लोक का कविता के रूप में पुर्नआख्यान है।
            कविता संग्रह ‘श से शायद शब्द’ के संवंध में जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इस संग्रह में कवि ने शब्द की सत्ता को विविध स्तरों पर साधने और शब्दों में बांधने का रचाव संजोया है। प्रख्यात कवि और ‘दुनिया इन दिनों’ के संपादक सुधीर सक्सेना के अनुसार- “यह लोक शब्दों से आलोकित है। शब्द स्वयं ऊर्जा है। यदि शब्द पास है तो सब कुछ सहज संभव्य है। शब्दों से बेहतर पथ का पाथेय कोई और नहीं। मनुष्य और शब्दों के साथ की सबसे बड़ी सार्थकता यही है कि मनुष्य निःशब्द शब्दों को जहां ध्वनि, अर्थ और सौंदर्य मिलता है, वहीं मनुष्य को परिचय, पहचान और सृजन का अनूठा माध्यम।”
            ‘श से शायद शब्द’ संग्रह की कविताएं तीन खंडों- अकेलापन ही आठों प्रहर, इसीलिए तो सब कहते तथा खामोश हो गए में है। इनमें शब्द की सत्ता और सामर्थ्य पर कवि का विश्वास है वहीं रिश्तों को भी शब्दों से बुनने और बुनते जाने का आह्वान भी है- “सब है संभव / शब्द / कुछ भी नहीं रहने देता / हमारे लिए असंभव।” एक अन्य कविता में शब्द के अनंत विस्तार की परिकल्पना इन पंक्तियों में देखें- “एक शब्द / रचता है एक अपनी दुनिया / जिसमें बसते / हम सब।” कवि का मानना है कि “सब दिखता है शब्द / खुद रहकर / निःशब्द” जाहिर है शब्द की इस निशब्दता को देखने का एक वितान इन कविताओं में हमें मिलता है।
            शब्द के अनेका रूप और मायावी क्षमताओं पर भी कवि ने दृष्टिपात किया है- “शब्द ही नहीं / उसकी धवनि भी / सुनाती है भाव / उसी से / शब्द बनता फूल / या लगता बनकर पत्थर।" यह कशमाकश है कि “एक शब्द / जोड़ता है, / एक ही शब्द / तोड़ता भी है।” ऐसे में श से शायद शब्द... की इन कविताओं का पाठ बेहद जरूरी लगता है। इन कविताओं में आज के भीड़-तंत्र के सामने शब्द की आदि और अनादि शक्तियों की व्यंजना मिलती है।    
            कवि रेत और शब्द के संदर्भों में गहरे उतर कर जैसे डूब-डूब जाना चाहता है। कई स्थलों पर इन कविताओं में इनकी सहजता और सरलता के चलते पाठ में रूप की समानता और समानांतर स्थितियों की प्रतीतियों को देखा जा सकता है। इस संबंध में मेरा निवेदन है कि आपने कभी अपनी धरा से आकाश को देखा है? यदि ‘हां’ तो आप कल और आज के देखे गए अपने आकाश को शब्दों में अभिव्यक्त करने का प्रयास करेंगे तो पाएंगे यह बड़ा कठिन कार्य है। निश्चय ही कल का और आज का अथवा किन्हीं दो दिनों का आकाश बहती नदी के पानी की भांति सदा एक-सा नहीं होता है। इस भ्रमणशील धरा में हमारे सामने आकाश के अनेक रंग आते-जाते हैं। ठीक ऐसे ही मधु आचार्य की इन कविताओं का अपना एक आकाश है, और निश्चय ही यह आकाश रेत और शब्द से जुड़ी इन कविताओं के माध्यम से साफ और सघन से सघन होते-होते कवि और कविता की असीम क्षमताओं को उजागर करता है।  
            मधु आचार्य ‘आशावादी’ का प्रथम व्यंग्य संग्रह- ‘गई बुलेट प्रूफ में’ अनेक संभवनाओं को लिए हुए है। प्रमुख बात यह कि आज जब साहित्य में व्यंग्य चादर के आकार को विस्मृत कर रूमाल जैसे छोटे आकार में स्थापित हो चुका है, ऐसे में इस कृति में सहज संवादों और कथ्य-विस्तार की संभावनाओं को देख कर हर्ष होता है। कहा जा सकता है कि मधु आचार्य ने व्यंग्य में इस विधा की स्मृति को सिद्ध करते हुए कथात्मकता से लबरेज नई भूमि के लिए प्रस्थान बिंदु पा लिया है। संग्रह के निबंधों में गूढ़ चिंतन और भाषिक उलझाव या खेल से दूर जीवन से जुड़े कुछ सरस कथा-प्रसंगों के माध्यम से हास्य और व्यंग्य के छींटे मुख्य पात्र नवाब साहब के माध्यम से शब्दों में पिरोये गए हैं।
            ‘गई बुलेट प्रूफ में’ संग्रह का पहला व्यंग्य है। जिसकी आरंभिक पंक्तियां हैं- राजस्थानी में एक कहावत है, ‘म्हनै घड़गी जिकी बाड़ मांय बड़गी’। सीधे शब्दों में इस कहावत की व्याख्या करें तो कुछ लोग यह मानते हैं कि उनके जैसा गुणी कोई दूसरा है नहीं। क्यों कि उसे जन्म देकर जनदायी वापस चली गई और इसी कारण कोई दूसरा उस जैसा जन्म ले ही नहीं सका। बहुत गूढ़ अर्थ की कहावत है। मधु आचार्य ने इस रचना में जहां राजस्थानी कहावत को नए अर्थों में रूपांतरित किया है, वहीं व्यंग्य का कैनवास भी विस्तृत करने को सपना इस पुस्तक में है। कवि एवं व्यंग्यकार डॉ. लालित्य ललित ने मधु आचार्य ‘आशावादी’ के व्यंग्य में राजनीति-फ्लेवर की नई परिकल्पना का उल्लेख करते हुए लिखा है- “मधु के पास विषयों की कमी नहीं, अपितु यह अपने व्यंग्य से महीन मार करने में सक्षम है, इनके व्यंग्य में सीधे सत्ता को चोट करने का साहस भी और उसे दुलारने का अद्भुत कौशल मंत्र भी है।”
            व्यंग्य का उद्देश्य सुधार होता है। मधु आचार्य ‘आशावादी’ अपने आस-पास की दुनिया से अनेक संदर्भों में चरित्र नायक नवाब साहब के माध्यम से गहरी गुत्थियां सुलझाते हुए कुछ ऐसे अनिवार्य और जरूरी संकेत करते हैं जिनका सरोकार हम सभी से है। बीकानेर के संदर्भों से जुड़ी स्थितियां भी कमोबेश अन्य शहरों और नगरों की होगीं। साथ ही यहां की लोगों का आचार-विचार और व्यवहार जहां स्थानीयता की अभिव्यंजना है, वहीं गहरे अर्थों में देश के उन सूक्ष्म स्थलों की पहचान कर व्यंग्य के माध्यम से उपचार की दिशा में अग्रसर होना है। ‘सलाहगीरों का सलीका’ व्यंग्य में सलीके की मीठी मनुहार है तो ‘संकट है, महासंकट’ में विचारों की रंग-बिरंगी दुनिया। ‘सम्मान की दुकान’ जैसे व्यंग्य में साहित्यिक सम्मानों का सच उजागर हुआ है। ‘मफ्तखोरी की सजा’ हो या फिर ‘कबाड़ने की कला’ व्यंग्यकार जिस सत्य की खोज में हमें लेकर निकलता है वह एक यादगार के रूप में हमारी स्मृति का हिस्सा बन जाती है।  
(लोकार्पण के अवसर पर पढ़ा गया पत्र वाचन 16-07-2016)



  धरणीधर रंगमंच पर रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा 
साहित्यकार सम्मान कार्यक्रम में मेरा भी सम्मान हुआ।

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment

डॉ. नीरज दइया की प्रकाशित पुस्तकें :

हिंदी में-

कविता संग्रह : उचटी हुई नींद (2013), रक्त में घुली हुई भाषा (चयन और भाषांतरण- डॉ. मदन गोपाल लढ़ा) 2020
साक्षात्कर : सृजन-संवाद (2020)
व्यंग्य संग्रह : पंच काका के जेबी बच्चे (2017), टांय-टांय फिस्स (2017)
आलोचना पुस्तकें : बुलाकी शर्मा के सृजन-सरोकार (2017), मधु आचार्य ‘आशावादी’ के सृजन-सरोकार (2017), कागद की कविताई (2018), राजस्थानी साहित्य का समकाल (2020)
संपादित पुस्तकें : आधुनिक लघुकथाएं, राजस्थानी कहानी का वर्तमान, 101 राजस्थानी कहानियां, नन्द जी से हथाई (साक्षात्कार)
अनूदित पुस्तकें : मोहन आलोक का कविता संग्रह ग-गीत और मधु आचार्य ‘आशावादी’ का उपन्यास, रेत में नहाया है मन (राजस्थानी के 51 कवियों की चयनित कविताओं का अनुवाद)
शोध-ग्रंथ : निर्मल वर्मा के कथा साहित्य में आधुनिकता बोध
अंग्रेजी में : Language Fused In Blood (Dr. Neeraj Daiya) Translated by Rajni Chhabra 2018

राजस्थानी में-

कविता संग्रह : साख (1997), देसूंटो (2000), पाछो कुण आसी (2015)
आलोचना पुस्तकें : आलोचना रै आंगणै(2011) , बिना हासलपाई (2014), आंगळी-सीध (2020)
लघुकथा संग्रह : भोर सूं आथण तांई (1989)
बालकथा संग्रह : जादू रो पेन (2012)
संपादित पुस्तकें : मंडाण (51 युवा कवियों की कविताएं), मोहन आलोक री कहाणियां, कन्हैयालाल भाटी री कहाणियां, देवकिशन राजपुरोहित री टाळवीं कहाणियां
अनूदित पुस्तकें : निर्मल वर्मा और ओम गोस्वामी के कहानी संग्रह ; भोलाभाई पटेल का यात्रा-वृतांत ; अमृता प्रीतम का कविता संग्रह ; नंदकिशोर आचार्य, सुधीर सक्सेना और संजीव कुमार की चयनित कविताओं का संचयन-अनुवाद और ‘सबद नाद’ (भारतीय भाषाओं की कविताओं का संग्रह)

नेगचार 48

नेगचार 48
संपादक - नीरज दइया

स्मृति में यह संचयन "नेगचार"

स्मृति में यह संचयन "नेगचार"
श्री सांवर दइया; 10 अक्टूबर,1948 - 30 जुलाई,1992

डॉ. नीरज दइया (1968)
© Dr. Neeraj Daiya. Powered by Blogger.

आंगळी-सीध

आलोचना रै आंगणै

Labels

101 राजस्थानी कहानियां 2011 2020 JIPL 2021 अकादमी पुरस्कार अगनसिनान अंग्रेजी अनुवाद अतिथि संपादक अतुल कनक अनिरुद्ध उमट अनुवाद अनुवाद पुरस्कार अनुश्री राठौड़ अन्नाराम सुदामा अपरंच अब्दुल वहीद 'कमल' अम्बिकादत्त अरविन्द सिंह आशिया अर्जुनदेव चारण आईदान सिंह भाटी आईदानसिंह भाटी आकाशवाणी बीकानेर आत्मकथ्य आपणी भाषा आलेख आलोचना आलोचना रै आंगणै उचटी हुई नींद उचटी हुई नींद. नीरज दइया उड़िया लघुकथा उपन्यास ऊंडै अंधारै कठैई ओम एक्सप्रेस ओम पुरोहित 'कागद' ओळूं री अंवेर कथारंग कन्हैयालाल भाटी कन्हैयालाल भाटी कहाणियां कविता कविता कोश योगदानकर्ता सम्मान 2011 कविता पोस्टर कविता महोत्सव कविता-पाठ कविताएं कहाणी-जातरा कहाणीकार कहानी काव्य-पाठ किताब भेंट कुँअर रवीन्द्र कुंदन माली कुंवर रवीन्द्र कृति ओर कृति-भेंट खारा पानी गणतंत्रता दिवस गद्य कविता गली हसनपुरा गवाड़ गोपाल राजगोपाल घिर घिर चेतै आवूंला म्हैं घोषणा चित्र चीनी कहाणी चेखव की बंदूक छगनलाल व्यास जागती जोत जादू रो पेन जितेन्द्र निर्मोही जै जै राजस्थान डा. नीरज दइया डायरी डेली न्यूज डॉ. अजय जोशी डॉ. तैस्सितोरी जयंती डॉ. नीरज दइया डॉ. राजेश व्यास डॉ. लालित्य ललित डॉ. संजीव कुमार तहलका तेजसिंह जोधा तैस्सीतोरी अवार्ड 2015 थार-सप्तक दिल्ली दिवाली दीनदयाल शर्मा दुनिया इन दिनों दुलाराम सहारण दुलाराम सारण दुष्यंत जोशी दूरदर्शन दूरदर्शन जयपुर देवकिशन राजपुरोहित देवदास रांकावत देशनोक करणी मंदिर दैनिक भास्कर दैनिक हाईलाईन सूरतगढ़ नगर निगम बीकानेर नगर विरासत सम्मान नंद भारद्वाज नन्‍द भारद्वाज नमामीशंकर आचार्य नवनीत पाण्डे नवलेखन नागराज शर्मा नानूराम संस्कर्ता निर्मल वर्मा निवेदिता भावसार निशांत नीरज दइया नेगचार नेगचार पत्रिका पठक पीठ पत्र वाचन पत्र-वाचन पत्रकारिता पुरस्कार पद्मजा शर्मा परख पाछो कुण आसी पाठक पीठ पारस अरोड़ा पुण्यतिथि पुरस्कार पुस्तक समीक्षा पुस्तक-समीक्षा पूरन सरमा पूर्ण शर्मा ‘पूरण’ पोथी परख प्रज्ञालय संस्थान प्रमोद कुमार शर्मा फोटो फ्लैप मैटर बंतळ बलाकी शर्मा बसंती पंवार बातचीत बाल कहानी बाल साहित्य बाल साहित्य पुरस्कार बाल साहित्य समीक्षा बाल साहित्य सम्मेलन बिणजारो बिना हासलपाई बीकानेर अंक बीकानेर उत्सव बीकानेर कला एवं साहित्य उत्सव बुलाकी शर्मा बुलाकीदास "बावरा" भंवरलाल ‘भ्रमर’ भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ भारत स्काउट व गाइड भारतीय कविता प्रसंग भाषण भूमिका मंगत बादल मंडाण मदन गोपाल लढ़ा मदन सैनी मधु आचार्य मधु आचार्य ‘आशावादी’ मनोज कुमार स्वामी मराठी में कविताएं महेन्द्र खड़गावत माणक माणक : जून मीठेस निरमोही मुकेश पोपली मुक्ति मुक्ति संस्था मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ मुलाकात मोनिका गौड़ मोहन आलोक मौन से बतकही युगपक्ष युवा कविता रक्त में घुली हुई भाषा रजनी छाबड़ा रजनी मोरवाल रतन जांगिड़ रमेसर गोदारा रवि पुरोहित रवींद्र कुमार यादव राज हीरामन राजकोट राजस्थली राजस्थान पत्रिका राजस्थान सम्राट राजस्थानी राजस्थानी अकादमी बीकनेर राजस्थानी कविता राजस्थानी कविता में लोक राजस्थानी कविताएं राजस्थानी कवितावां राजस्थानी कहाणी राजस्थानी कहानी राजस्थानी भाषा राजस्थानी भाषा का सवाल राजस्थानी युवा लेखक संघ राजस्थानी साहित्यकार राजेंद्र जोशी राजेन्द्र जोशी राजेन्द्र शर्मा रामपालसिंह राजपुरोहित रीना मेनारिया रेत में नहाया है मन लघुकथा लघुकथा-पाठ लालित्य ललित लोक विरासत लोकार्पण लोकार्पण समारोह विचार-विमर्श विजय शंकर आचार्य वेद व्यास व्यंग्य व्यंग्य-यात्रा शंकरसिंह राजपुरोहित शतदल शिक्षक दिवस प्रकाशन श्याम जांगिड़ श्रद्धांजलि-सभा श्रीलाल नथमल जोशी श्रीलाल नथमलजी जोशी संजय पुरोहित संजू श्रीमाली सतीश छिम्पा संतोष अलेक्स संतोष चौधरी सत्यदेव सवितेंद्र सत्यनारायण सत्यनारायण सोनी समाचार समापन समारोह सम्मान सम्मान-पुरस्कार सम्मान-समारोह सरदार अली पडि़हार संवाद सवालों में जिंदगी साक्षात्कार साख अर सीख सांझी विरासत सावण बीकानेर सांवर दइया सांवर दइया जयंति सांवर दइया जयंती सांवर दइया पुण्यतिथि सांवर दैया साहित्य अकादेमी साहित्य अकादेमी पुरस्कार साहित्य सम्मान सीताराम महर्षि सुधीर सक्सेना सूरतगढ़ सृजन कुंज सृजन संवाद सृजन साक्षात्कार हम लोग हरदर्शन सहगल हरिचरण अहरवाल हरीश बी. शर्मा हिंदी अनुवाद हिंदी कविताएं हिंदी कार्यशाला होकर भी नहीं है जो